सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से 240 बोतल शराब बरामद

इस दौरान लावारिस हालत में सीट के नीचे रखे पांच बोरी देशी शराब यात्रियों के सहयोग से बरामद की गई

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) पोस्ट जपला ने ट्रेन से 240 बोतल शराब बरामद की है।

ये शराब की बोतलें ट्रेन नंबर 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (Singrauli-Patna Express) से बरामद की गई हैं।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर ट्रेन आगमन पर रविवार की मध्य रात्रि 12.40 बजे रैक के पीछे जनरल बोगी की छानबीन की गई।

इस दौरान लावारिस हालत में सीट के नीचे रखे पांच बोरी देशी शराब यात्रियों के सहयोग से बरामद की गई।

जब्त शराब की कुल कीमत 9600 रुपये की

इन पांच बोरी में कुल 240 बोतल टनाका देशी शराब की मिलीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रत्येक देशी शराब की बोतल पर अंकित मार्क सेल इन झारखंड पाया गया है, जिसे शराब माफिया कालाबाजारी (Black Marketing) करने के लिए बिहार ले जाने की फिराक में थे।

प्रत्येक बोतल पर 180 एमएल व एक बोतल की कीमत 40 रुपये भी अंकित पाया गया है।

जब्त शराब की कुल कीमत 9600 रुपये आंकी गई है। इस संबंध में RPF ने कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग पलामू को सूचना दे दी है।

Share This Article