न्यूज़ अरोमा हजारीबाग: पदमा ओपी अंतर्गत चारमाइल एनएच-33 पर पदमा ओपी की पुलिस ने बुधवार को एक मिनी ट्रक को पीछाकर चालक व खलासी समेत 240 पेटी देशी शराब पकड़ा।
पदमा ओपी प्रभारी मो. इशरार अहमद, एएसआई चंदन सिंह व ओपी के सशक्त बल के जवानों ने अहम योगदान दिया। पुलिस गिरफ्त में बिहार शरीफ थाना अंतर्गत गढ़ग्राम निवासी चालक मो. अरमान व नालन्दा जिला थाना अंतर्गत विगहा ग्राम निवासी उपचालक सोनू कुमार का कोविड-19 जांच के बाद हजारीबाग केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
डीएसपी मनीष कुमार ने पुलिस निरीक्षक सह बरही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी व पदमा ओपी प्रभारी मो. इशरार अहमद के साथ प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त ट्रक अवैध रूप से देशी शराब लौटकर हजारीबाग इचाक से बिहार राज्य की ओर जा रही है। इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए ओपी प्रभारी सशस्त्र बल के साथ इटखोरी मोड़ के पास त्वरित वाहनों की जांच प्रारंभ कर दी।
जांच के क्रम में ट्रक को रोकने को कहा गया, लेकिन ट्रक चालक ट्रक को भगाने लगा, जिसका पीछा कर चारमाइल के पास पकड़ा।
उक्त ट्रक के लोड हरे रंग के प्लास्टिक की बोतल में टंच अंकित 300 एमएल का देशी शराब 90 पेटी प्रत्येक पेटी में 25 कुल 2250 पीस, दूसरे हरे रंग के प्लास्टिक की बोतल में बुलेट अंकित 300 एमएम देशी शराब 80 पेटी प्रत्येक पेटी में 25 कुल 2000 पीस, तीसरे हरे रंग के प्लास्टिक की बोतल में चैंपियन अंकित 300 एमएल देशी शराब 70 पेटी प्रत्येक पेटी में 25 कुल 1750 पीस जब्त किया गया है।