देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 243 नए मामले

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित 243 नए मामले (Cases) आए हैं, जबकि इससे ठीक होने वालों की संख्या 185 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने शुक्रवार को इस बाबत आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि देश में Corona वायरस के कुल एक्टिव (Active) मामले 3,609 हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 243 नए मामले- 243 new cases of corona found in last 24 hours in the country

इसके साथ देश में अबतक 4,41,43,850 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

मौजूदा रिकवरी (Recovery) रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 81,097 खुराक दी गई हैं। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.09 करोड़ Vaccine दी जा चुकी हैं।

TAGGED:
Share This Article