रांची: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में विभिन्न विभागों में PHD करने के लिए 25 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है।
इससे संबंधित परीक्षा फरवरी में हुई थी। रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के कुलपति के आदेश के बाद रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया।
इन विभागों में होगा PHD
कम्युनिटी मेडिसिन, बायोकेमिस्ट्री, डेंटिस्ट्री, नर्सिंग, PMR, न्यूरोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सायकेट्री बॉयोस्टैटिसटिक्स (Psychiatry Biostatistics) और फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग।
किस विभाग के लिए कितने कैंडिडेट
कम्युनिटी मेडिसिन : 02
बायोकेमिस्ट्री : 02
डेंटिस्ट्री : 01
नर्सिंग : 10
पीएमआर : 01
न्यूरोलॉजी : 02
बायोटेक्नोलॉजी : 01
माइक्रोबायोलॉजी : 02
साइकियाट्री : 01
बॉयोस्टैटिसटिक्स : 02
फॉरेंसिक मेडिसिन : 01