Indian Student death in America : एक और भारतीय स्टूडेंट (Indian Student) की अमेरिका (america) में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) की खबर आई है।
मंगलवार को न्यूयॉर्क (New York) में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने इस दुखद खबर को लेकर पुष्टि की।
बताया गया कि हैदराबाद (Hyderabad) का 25 वर्षीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात ओहियो में मृत पाया गया है।
उन्होंने 2023 में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी (Cleveland State University) से मास्टर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था।
कुछ दिनों पहले मोहम्मद अब्दुल अरफात के लापता (Missing) होने की खबर आई थी।
भारतीय दूतावास ने इसे लेकर बताया था कि अब्दुल के परिवार और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी तलाश जारी है।
अरफात के पिता मोहम्मद सलीम ने कहा था कि बेटे ने उनसे आखिरी बार 7 मार्च को बात की थी। तब से वह अपने परिवार के संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने बताया था कि उसका मोबाइल फोन भी बंद है।
भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में अब्दुल अरफात की मौत पर दुख जताया गया है।
बयान में कहा गया, ‘यह जानकर दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात ओहियो के क्लीवलैंड (Cleveland) में मृत पाए गए हैं, जिनकी कुछ दिनों से तलाश की जा रही थी। मोहम्मद अरफात के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं।’