रांची: गुरुवार को रांची के डोरंडा स्थित जैप 1 ऑडिटोरियम (Zap 1 Auditorium) में पासपोर्ट सत्यापन शिविर (Passport Verification Camp) का आयोजन हुआ।
रांची जोन के पांचों जिला- गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी और रांची के 250 सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को पासपोर्ट वेरिफिकेशन (Passport Verification) की जानकारी दी गई। इन सबने सेमिनार में पार्टिसिपेट किया।
इनकी रही मौजूदगी
सेमिनार (Seminar) में मुख्य अतिथि के रूप में DIG अनूप बिरथरे, SSP किशोर कौशल, ग्रामीण SP नौशाद आलम, भारतीय विदेश सेवा की वरीय पदाधिकारी मिस मनिता सहित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Passport Office) के अनेक वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।