रांची: चिकित्सकों (Doctors) की कमी को पूरा करने के लिए RIMS में आज 26 नए डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। ये नियुक्तियां 3 प्रोफेसर (Professor), 2 मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer), 21 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई हैं।
वहीं चार मेडिकल ऑफिसर, दो असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Officer) वेटिंग में हैं। साथ ही छह को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है।
अप्रैल और जून 2022 में निकाले गए विज्ञापनों के विरूद्ध में नियुक्ति की
ऑर्थोपेडिक (Orthopedic), ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सेंटर, साइक्रेट्री, FMT, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी (Pediatric Surgery), पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, ऑब्स गाइनी, एनेस्थिसिया, मेडिसिन, सर्जरी, इंटेंसिव केयर, ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) को नए चिकित्सक मिले हैं।
बता दें कि राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल RIMS है, यहां दूर-दूर से लोग इलाज कराने आतें हैं। लेकिन डॉक्टरों की कमी होने के कारण इलाज में काफी वक्त लग जाता था, जिसके कारण मरीजों को परेशानी होती थी।
डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए प्रबंधन ने 26 नए डॉक्टरों की नियुक्ति (Appointment) की है। ये अप्रैल और जून 2022 में निकाले गए विज्ञापनों के विरूद्ध में नियुक्ति की गई है।
न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलॉजी विभाग को मिले दो-दो असिस्टेंट प्रोफेसर
RIMS के न्यूरो सर्जरी (Neuro Surgery) और न्यूरोलॉजी विभाग को दो-दो असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। वहीं, मेडिसिन को चार डॉक्टर मिले हैं। बताया जाता है कि इन तीनों विभागों में मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है।
न्यूरोलॉजी सर्जरी विभाग (Department of Neurology Surgery) में 200 से अधिक मरीज जमीन पर रहते हैं। प्रबंधन के अनुसार जल्द ही और चिकित्सकों की भर्ती RIMS में होगी।