मॉस्को: रूस में कोविड-19 के एक दिन में 26,301 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 32,12,637 तक पहुंच गई है।
देश के कोरोनावायरस रिस्पांस सेंटर ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोनावायरस से 447 नई मौतों की भी सूचना है।
इसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 58,002 हो गई है।
बयान में कहा गया है कि इसी अवधि में 18,897 ठीक हुए। देश में अब तक 25,99,035 लोग ठीक हो चुके हैं।
सेंटर ने कहा है कि देश के सबसे प्रभावित क्षेत्र मॉस्को में 5,452 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिससे केवल यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 8,21,128 हो गई है।