गोपालगंज (बिहार): बिहार के गोपालगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 में बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक वैन से 265 किलोग्राम चरस बरामद किया है।
इस मामले में पुलिस ने तीन नेपााली नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद रविवार की शाम बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी।
इस दौरान बिहार से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे एक पिकअप वैन को रोककर जब पुलिस ने जांच की तब पिकअप वैन का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रैक्टर का निकला।
इसके बाद वैन की जब गहन जांच की गई तब इसके केबिन में एक तहखाने में छिपाकर लाए जा रहे 265 किलोग्राम चरस बरामद किया गया।
ये सभी चरस अलग-अलग करीब एक हजार पैकेट में रखे हुए थे।
इस मामले में वैन चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार सभी लोग नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान वीरगंज के प्रकाश कुमार कुर्मी और विक्की श्रीवास्तव तथा परसा मथवल निवासी विनय कुमार साहनी के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान इसका खुलासा हुआ है कि चरस नेपाल से गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश के बरेली में भेजा जा रहा था, जहां से उसे अन्य इलाकों में भेजा जाना था।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपये आंक रही है।