कोलकाता: कोविड-19 संकट के बावजूद इस बार राजधानी कोलकाता में 26 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि 26वां कोलकाता फिल्म महोत्सव 8 जनवरी से शुरू होगा।
सीएम ने बताया कि 8 से 15 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले 26वें कोलकाता फिल्म महोत्सव में 131 फिल्में दिखायी जायेंगी।
बुधवार ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा, “8 जनवरी को शाहरूख खान वर्चुअल माध्यम से फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। फिलहाल कोरोना महामारी चल रही है।
हम इस पर विजय हासिल करेंगे, लेकिन शो जारी रहना चाहिए।
हम लोग छोटे स्तर पर कोलकाता फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन कर रहे हैं। हमें खुशी है कि मेरे भाई शाहरूख खान वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।”
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपुर संसार’ की ‘स्क्रीनिंग’ की जाएगी।
7 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत दो दिग्गजों- सत्यजीत रे और सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी।
महोत्सव के दौरान कुल 131 फिल्में शहर के विभिन्न सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी, जिनमें नंदन और रवींद्र सदन भी शामिल हैं। इन फिल्मों में फीचर, लघु फिल्में और वृत्तचित्र शामिल होंगे।