रांची: होली (Holi) पर्व के दिन RIMS में सड़क दुर्घटना (Road Accident) के 27 केस आये। इसमें तीन की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो चुकी थी, जबकि 24 लोग घायल है।
इनमें 5 के हालत गंभीर है। RIMS के PRO राजीव रंजन ने बताया कि पिछले वर्ष होली में सड़क दुर्घटना के 30 केस आये थे।
शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटना
इस बार 27 केस आये है। इनमें तीन की मौत अस्पताल लाने के पहले ही हो गयी थी। उन्होंने कहा कि शराब (Liquor) पीकर वाहन चलाने की वजह से दुर्घटना होती है।
होली के दिन शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। लोगों को इस मामले में जागरुक होना होगा। जिला प्रशासन की ओर से लगातार अपील भी की जाती है। लेकिन इसका असर नहीं होता।