पलामू लोक अदालत में 27 मामलों का हुआ निपटारा

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर: पलामू (Palamu) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय (Civil Court) परिसर में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे की अध्यक्षता में लोक अदालत (Public Court) का आयोजन किया गया।

इसमें सुलह समझौते के आधार पर 27 मामले का निस्तारण किया गया । एक लाख 26 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।

यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव (Arpit Srivastava) ने दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले 09 पीठों का गठन किया गया था।

दूसरे पीठ में मामले का निस्तारण डीजे और अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने किया इस पीठ में 14 विद्युत विभाग (Electrical Department) के मामले का निस्तारण किया गया।

BSNL के एक मामले का किया गया निस्तारण

पीठ संख्या तीन में आपराधिक मामले का निस्तारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निरुपम कुमार वीर अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय (Santosh Kumar Pandey) ने किया। इस पीठ में 12 मामले का निस्तारण किया गया ।

- Advertisement -
sikkim-ad

पीठ आठ में मामले का निस्तारण स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष कमल नारायण पाण्डेय और सदस्य अशोक प्रसाद ने किया। इसमें BSNL के एक मामले का निस्तारण किया गया। एक Help desk बनाया गया था, जहां लोगों को जानकारी दी जा रही थी।

Share This Article