झारखंड के 27 IIT स्टूडेंट का हुआ सुजूकी मोटर में सेलेक्शन, डीसी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

देवघर: डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय सभागार से रोजगार मेला के माध्यम से चयनित जिले के 27 आईटीआई पास युवाओं को सुजूकी मोटर गुजरात में योगदान देने के लिए बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर उपायुक्त ने जानकारी दी है कि झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय देवघर द्वारा युवक/युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व में एकदिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं के अनुरूप जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर, हुनरमंद व रोजगार से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इसी उद्देश्य से नियोजनालय द्वारा समय-समय पर सार्वजनिक व निजी क्षेत्र से प्राप्त रिक्तियों के विरूद्ध नियोजनालयो में निबंधित युवक/युवतियों का ही नाम सरकारी व प्राईवेट कंपनियो में नौकरी के लिए सम्प्रेषित किया जाता है।

Share This Article