नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,797 नए मरीज (New Corona Case) आए हैं और इसे देने वालों की संख्या 3,884 है। इस अवधि में 12 कोरोना पीड़ितों की (Corona Victims) मौत हो गई।
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के (Union Health Ministry) शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से (Corona) ठीक होने वाले की संख्या कुल चार करोड़ 96 लाख, 43 हजार, 833 है।
देश का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.75 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की (Active Case) संख्या 29,251 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत हो गया है।
देश में अबतक कुल 89.67 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दो लाख 66 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।
24 घंटे में 4 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके लगवाए
इसके साथ देश में कोरोना टीके की (Corona Vaccines) अबतक कुल 218.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 4 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों ने टीके (Vaccines) लगवाए।