मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल-बीरगंज सड़क खंड के रजत जयंती चौक पर वीरगंज पुलिस ने आज रक्सौल (Raxaul) की तरफ से नेपाल जा रही तीन महिलाओं को पकड़ा है।
इनके पास से गैरकानूनी रूप से भारत से नेपाल लाये जा रहे 28 लाख 56 हजार भारतीय रुपये (Indian notes) बरामद हुए है। महिलाओं के पास से बरामद रुपये 500 और 2000 के हैं।
नेपाल के पर्सा जिला के SP Ramesh Kumar Basnet ने बताया कि नेपाल में आम चुनाव को लेकर सघन जांच की जा रही है।
इसी क्रम में नेपाल के पर्सा जिला की इनरवा और वीरता पुलिस की संयुक्त रूप से जांच में भारत से नेपाल (India to Nepal) पैदल जा रही इन महिलाओं की जांच की गई। इनके झोले से भारतीय रुपये को बरामद किया गया।
कुल 28 लाख 56 हजार रुपये भारतीय नोट बरामद हुए
उन्होंने बताया कि नेपाल में भारत के पांच सौ और दो हजार के नोट रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है। पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही (legal actions) का प्रावधान है।
इस संबंध में पर्सा जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी सह DSP दीपक गिरी ने बताया कि हिरासत में ली गई तीनों महिला की पहचान नेपाल के नुवाकोट की अनिता तामांग, सरिता अग्रवाल व धाडिंग की मंजू तामांग के रूप में हुई है।
तीनों के पास से कुल 28 लाख 56 हजार रुपये भारतीय नोट बरामद हुए हैं। इनमें से एक के पास से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ही तीन Mobile भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।