गिनी, डीआरसी में इबोला से 28 लोग संक्रमित, 11 लोगों की मौत

Central Desk
1 Min Read

अदीस अबाबा : अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा कि गिनी और अफ्रीकी गणराज्य कांगो (डीआरसी) के अफ्रीकी देशों में अब तक 28 इबोला वायरस के मामले और 11 मौतें हुई हैं।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अफ्रीका सीडीसी के हवाले से कहा कि डीआरसी में वायरस के 11 मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गिनी में 17 मामले पाए गए।

वहीं इस वायरस से यहां 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से मृत्यु दर 39 प्रतिशत पहुंच गई है।

गिनी में इस घातक वायरस से 2 लोग रिकवर हुए, जबकि डीआरसी में अभी किसी भी मरीज को ठीक होने की खबर नहीं मिली है।

दो अफ्रीकी देशों में घातक इबोला वायरस महामारी का रूप ले लिया है, वहीं यह महाद्वीप अभी भी घातक कोरोनावायरस से जूझ रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

2014-2016 के पश्चिम अफ्रीका के इबोला वायरस के प्रकोप ने 11,300 से अधिक लोगों का दावा किया, जिनमें 28,600 से अधिक मामले दर्ज किए गए।

इबोला एक अत्यधिक संक्रामक रक्तस्रावी बुखार है, जो बुखार, उल्टी, दस्त, दर्द या अस्वस्थता और कई मामलों में आंतरिक और बाहरी रक्तस्राव सहित कई लक्षणों का कारण बनता है।

Share This Article