भारत

भारत में जल्द आएगी 280 किमी प्रति घंटा की हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत से दोगुनी होगी स्पीड

High-Speed Train: जल्द ही भारत में वंदे भारत ट्रेन से भी तेज पटरियों पर दौड़ने वाली ट्रेन आने वाली है। दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने लोकसभा में 280 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली नई High-Speed Train का खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में BEML के साथ मिलकर डिज़ाइन की जा रही है। यह नई पहल ‘Make in India’ अभियान के तहत शुरू की गई है और इसका निर्माण भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत की सफलता के बाद किया जा रहा है।

वंदे भारत से दोगुनी रफ्तार

बताते चलें जहां वंदे भारत ट्रेन की अधिकतम गति 160-180 किमी प्रति घंटा है, वहीं यह नई ट्रेन 280 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।

रेल मंत्री ने बताया कि इस ट्रेन के निर्माण की लागत लगभग 28 करोड़ रुपये प्रति ट्रेन सेट होगी। यह भारतीय रेलवे के लिए गति और तकनीकी प्रगति का एक बड़ा कदम है।

मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड ट्रेन परियोजना का अपडेट

संसद में रेल मंत्री ने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (MAHSR) परियोजना की प्रगति की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 336 किलोमीटर पियर फाउंडेशन, 331 किलोमीटर पियर निर्माण, 260 किलोमीटर गर्डर कास्टिंग और 225 किलोमीटर गर्डर लॉन्चिंग (Girder Launching) का काम पूरा हो चुका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker