यूपी : उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना हरीपर्वत के विजय नगर में BJP नेता राकेश कुशवाहा को दिनदहाडे़ ताबड़तोड़ गोली मारने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की शनिवार रात मुठभेड़ (Encounter) हुई। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी।
पुलिस ने तीनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़(Encounter) में सनी और कृष्णा उर्फ कन्हैया के पैर में गोली लगी, जबकि शिवा को पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों आरोपी हाथरस के सिकंद्राराऊ के रहने वाले हैं।
इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, घटना के समय पहने हेलमेट और दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं।
बता दें कि विजय नगर में घर के बाहर खडे़ भाजपा नेता राकेश कुशवाह को दिनदहाडे़ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। इसका CCTV भी सामने आया था।
गंभीर हालत में भाजपा नेता को SN Medical College में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।