रांची: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Corona) के तीन एक्टिव केस (Active Case) हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) से एक और खूंटी से दो मरीज मिला है
झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत
कोरोना का पता लगाने के लिए लगातार जांच जारी है। अबतक कुल दो करोड़,0 29 लाख,0 75 हजार,0 597 सैंपल की जांच की गयी है।
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख 42 हजार 572 हो चुकी है।
Corona से 4 लाख 37 हजार 238 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि पांच हजार 331 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।
झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.80 प्रतिशत है। जबकि राज्य में कोरोना का मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।