रांची में चोरी के 6 मोटर पंप के साथ 3 गिरफ्तार

ग्रामीण SP नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेड़ो स्थित विनय बगीचा के समीप सिंचाई के लिए लगाये गये मोटर पंप चोरी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बेड़ो थाना पुलिस ने चोरी के छह मोटर पंप (Motor Pump) के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों में गुमला के भरनो निवासी रवि कुमार, बेड़ो निवासी मो कलाम और मो नदीम शामिल है। इनके पास से चोरी का छह मोटर पंप और चोरी (Motor Pump and Theft) का एक बाइक बरामद किया गया है।

ग्रामीण SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेड़ो स्थित विनय बगीचा के समीप सिंचाई के लिए लगाये गये मोटर पंप चोरी किया जा रहा है।

चोरी के पांच मोटर पंप बरामद किया गया

सूचना मिलते ही DSP रजत मणिक बाखला (DSP Rajat Manik Bakhla) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चोरी के मोटर पंप के साथ गिरफ्तार किया। इसके निशानदेही पर दो अन्य मोटर पंप चोर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी के पांच मोटर पंप बरामद किया गया।

TAGGED:
Share This Article