राजस्थान के कोटा में 3 कोचिंग स्‍टूडेंट्स ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

Digital News
4 Min Read

राजस्थान/कोटा: पढ़ाई के लिए देशभर में सबसे मुफीद शहरों में से एक राजस्थान (Rajasthan) का कोटा (Kota) जिले में दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आई हैं।

यहां की कोचिंत में पढ़ाई करने वाले बिहार (Bihar) के सुपौल और गया जिले के विद्यार्थियों का फंदे लटका शव मिला है। इसके बाद से इन दोनों जिले के अलावा कोटा में हड़कंप मचा हुआ है।

तीन विद्यार्थियों (Students) के आत्महत्या (Suicide) करने से हर कोई चिंतित है। मामला तलवंडी और कुन्हाड़ी इलाके का बताया गया है।

बिहार के सुपौल के अंकुश यादव और गया के उज्जवल तलवंडी इलाके में रहकर कोचिंग (Coaching) कर रहे थे। दोनों 17 साल के थे।

अंकुश नीट और उज्जवल IIT की तैयारी कर रहा था। दोनों राधा कृष्ण मंदिर के पास एक ही हॉस्टल (Hostel) में रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले सात माह से हॉस्टल में रह रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजस्थान के कोटा में 3 कोचिंग स्‍टूडेंट्स ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव 3 coaching students commit suicide in Rajasthan's Kota, dead body found hanging in room

फोन नहीं उठाने पर हॉस्टल पहुंचे मित्र तो पता चली घटना

अंकुश का दोस्त प्रिंस उसी इलाके में हॉस्टल (Hostel) में रहता है। सुबह साथ में खाना खाने जाते थे। प्रिंस ने बताया कि सुबह 11 बजे अंकुश को कई बार फोन किया था।

उसने नहीं उठाया। दोस्त को लेकर अंकुश के हॉस्टल पहुंचा। लेकिन रूम में अंदर से लॉक (Lock) लगा हुआ था। खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था।

इसके बाद चीखपुकार मच गई। इसके बाद हॉस्टल संचालक को सूचना दी। अंकुश ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था। हॉस्टल संचालक (Hostel Manager) की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लॉक तोड़कर देखा तो अंकुश पंखे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा।

राजस्थान के कोटा में 3 कोचिंग स्‍टूडेंट्स ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव 3 coaching students commit suicide in Rajasthan's Kota, dead body found hanging in room

गर्लफ्रेंड से अक्सर करता था बातचीत

प्रिंस ने बताया कि अंकुश का दीपावली (Diwali) के पहले एक्सीडेंट (Accident) हुआ था। वो स्कूटी से गिरा था । 15 दिन पहले ही बिहार से कोटा लौटा था।

वह रोज साढ़े 5 बजे अपने घर पर बात करता था। सिमराही में उसका ननिहाल है। वहां उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) रहती है। जिससे भी वो अक्सर बात किया करता था।

राजस्थान के कोटा में 3 कोचिंग स्‍टूडेंट्स ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला शव 3 coaching students commit suicide in Rajasthan's Kota, dead body found hanging in room

दोपहर में पुलिस को दी गई सूचना

सिटी SP (City SP) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। तलवंडी इलाके में कृष्ण कुंज पीजी हॉस्टल (PG Hostel) में एक स्टूडेंट ने सुसाइड (Suicide) कर लिया।

मौका पर पहुंचे तो दो स्टूडेंट के सुसाइड करने की घटना सामने आई। कोटा शहर में इस तरीके की घटनाएं होना बहुत ही दुखद है। दोनों ने सुसाइड (Suicide) कैसे किया? यह जांच का विषय है।

कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में भी एक विद्यार्थी ने जहर खाया

इसके अलावा कोटा के ही कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में भी एक कोचिंग स्टूडेंट ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। प्रणव वर्मा (17) MP के शिवपुरी का निवासी था।

कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। प्रणव वर्मा 2 साल से कोटा में रह रहा था। वर्तमान में अप्रैल महीने से कुन्हाड़ी में लैंडमार्क सिटी (Landmark City) स्थित हॉस्टल में रहता था।

बता दें कि फिलहाल इन मौतों के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस इसमें जांच कर रही है।

Share This Article