रांची: रांची के नामकुम थाना पुलिस ने चोरी की आठ बाइक और एक स्कूटी के साथ बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चोरों में राजेश लोहरा, करन स्वासी और दीपक यादव शामिल है।
इनके पास से चोरी की 8 बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान राजेश लोहरा और करन को नामकुम थाना क्षेत्र के प्लांडू से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों चोरों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को आंशका है कि तीनों युवक कई और बाइक चोरी के मामलों का खुलासा कर सकते हैं।