Sheikh Bhikhari Medical College: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुंदरीकरण समेत अन्य सुविधा बहाल करने को लेकर तीन करोड़ 15 लाख 55 हजार 900 रुपये खर्च किये जायेंगे। यह कार्य जिला परिषद द्वारा बीएमएफटी मद से होगा। मरीजों की स्वास्थ्य सुविधा, भवन मरम्मत और सुंदरीकरण पर खर्च होगा।
अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए स्ट्रेचर, व्हील चेयर की खरीदारी, परिसर में पथ निर्माण और एक वार्ड से दूसरे वार्ड मरीजों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर चलने लायक पथ बनाया जायेगा। इस पर 83 लाख 60 हजार 900 रुपये खर्च किया जायेगा।
ट्रामा सेंटर और मरीज निबंधन भवन के सुंदरीकरण पर 53 लाख 39 हजार 300 राशि खर्च होगी, इसके अलावा लेबर रूम की व्यवस्था पर 36 लाख 40 हजार 900, आयुष भवन के उन्यन कार्य पर 11 लाख 81 हजार 600 खर्च किये जायेंगे।
पुराना कैंटीन भवन को बेहतर बनाने के लिए 18 लाख 31 हजार 300 रुपये और जिला यक्ष्मा टीबी भवन पर 10 लाख 52 हजार 300, टीबी मरीजों के लिए यक्ष्मा वार्ड के उन्यन पर 21 लाख 97 हजार 900 खर्च होंगे, मॉडल रूटीन इमुनाइजेशन सेंटर पर 36 लाख 63 हजार 700, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुराना कैंटीन भवन के ऊपरी तल्ले में बहुदेशीय भवन निर्माण पर 23 लाख 31 हजार 800 रुपये खर्च होगा।
अस्पताल परिसर में दो हाई मास्ट लाइट लगाने पर 19 लाख 56 हजार 200 रुपये खर्च होगा। यह लाइट ब्लड बैंक और पोस्टमार्टम हाउस के समीप लगाये जायेंगे। इन सभी योजनाओं के निर्माण के लिए जिला परिषद ने निविदा निकाली है। सभी कार्य चार से छह माह में पूरा करना है।
इसका निविदा डालने की तिथि पांच से 12 अक्टूबर निर्धारित है। जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता आशीष आनंद ने सोमवार को बताया कि निविदा कार्य पूरा होने के बाद निर्माण कार्य चालू किया जायेगा।