रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों जवान अति संवेदनशील भडरीमऊ कैंप में तैनात थे। तीनों जवानों को एकांतवास में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में तीनों संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग के देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो गई है। सर्वाधिक 13 संक्रमित लोग दुर्ग जिले में हैं।
रायपुर में पांच, बस्तर में एवं अन्य राज्य से आए चार-चार बिलासपुर में तीन, रायगढ़ एवं कांकेर में दो-दो, बलौदाबाजार, जांजगीर चापा एवं बीजापुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी कोरोना संक्रमण के 206 सक्रिय मरीज हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 10 लाख, 05 हजार, 773 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।
इनमें से नौ लाख, 91 हजार, 995 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना से 13 लाख, 572 लोगों की मौत हो चुकी है।