रांची: अनगड़ा-हुंडरू फॉल मार्ग (Angada-Hundru Fall Marg) पर दो अलग-अलग हादसों (Road Accident) में तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना बुकी के पास आज रविवार की शाम करीब 7 बजे घटी।
यहां एक बाइक और स्कूटी (Bike & Scooty) की टक्कर में एक महिला और एक युवक घायल हो गए। घायलों में सिकिदिरी थाना के डटमा निवासी बीरबल मुंडा और बूटी मोड़ की रोपनी देवी शामिल हैं।
रोपनी देवी अपने परिवार के साथ स्कूटी से हुंडरू फॉल से टुसू मेला (Tusu Fair) देखकर घर लौट रही थी। इसी बीच गेतलसूद से हुंडरू फॉल जा रहे बाइक सवार बीरबल मुंडा ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
हुंडरू फॉल से मेला देखकर घर आ रहा था आकाश
ग्रामीण राजेश ठाकुर ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। दूसरी घटना में एलिस कॉलेज नवागढ़ के पास निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से बेंती निवासी आकाश करमाली घायल हो गया।
आकाश हुंडरू फॉल (Hundru Fall) से मेला देखकर घर आ रहा था। सिकिदिरी थाना के SI अरुण कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मदद से घायल को रिम्स भिजवाया।