पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के नाढ़ खास वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार देर रात को आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस दौरान जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत दो जवान शहीद हो गए। जबकि एक घायल जवान ने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ा।
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार गुरुवार देर रात को नाढ़ खास वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया।
घायल जवान को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है। जवान का शव मुठभेड़ स्थल से निकाल लिया गया है, जबकि जेसीओ का शव अभी वहां से निकाला जाना बाकी है। सघन वन क्षेत्र और पहाड़ी इलाका होने के कारण अभियान में कई प्रकार की कठिनाइयां आ रही हैं।
आतंकी फायरिंग के बाद एक बार फिर घने जंगलों में छिप गए हैं। आतंकियों की संख्या तीन से चार के करीब है। यह पिछले तीन महीनों से इन्हीं जंगलों में छिपे हुए थे।
सैन्य टीम इन्हें मार गिराने के लिए प्रयासरत है। उधर, पुंछ जिले के ग्राम दूरियां और सांजियोट में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद से सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा।
सेना ने राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर रखी है। सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकसी कड़ी कर दी है और सभी आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।