कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के कटहाडीह के समीप गुरुवार की सुबह हुए कार दुर्घटना (Koderma Car Accident) में तीन लोग घायल हो गए।
जिसके बाद इलाज के लिए घायलों को सदर हॉस्पिटल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया। वहीं एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
साइकिल सवार को बचाने के क्रम में हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसार कार पर सवार होकर दो लोग कटहाडीह से तिलैया (Kathadih to Tilaiya) की ओर आ रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर अचानक साइकिल सवार के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई।
इस दुर्घटना में कार पर सवार यदुटांड निवासी महावीर यादव, पिता- स्व- खेदन यादव, राजेश यादव, पिता- जीतलाल यादव और साइकिल सवार कटहाडीह निवासी अख्तर खान, पिता- खुर्शीद खान घायल हो गए। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने महावीर यादव की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर कर दिया गया।