चाईबासा : पंडराशाली ओवर ब्रिज के समीप रविवार की सुबह को हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) में तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में 108 नंबर Ambulances को फोन पर सूचना दी और तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर तीनों का इलाज किया गया।
फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। तीनों का प्राथमिक उपचार कर इमरजेंसी (Emergency) में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाएगा।