नवादा: बालू के अवैध धंधे (Illegal Sand Business) में माफियाओं (Mafia) के संरक्षक (Guardian) बने नवादा के टाउन थाना प्रभारी विजय कुमार सहित तीन पुलिस पदाधिकारियों को SP Gaurav Mangala ने निलंबित (Suspended) कर दिया है। रजौली के पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को नवादा नगर की कमान सौंपी गई है ।
नवादा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह और उनके दो सहयोगियों पर कार्रवाई (Action) की गाज गिरी है। तीनों को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है।
SP डॉ गौरव मंगला के द्वारा उक्त कार्रवाई कर भ्रष्टाचार (Corruption) से किसी भी कीमत पर समझौता (Compromise) नहीं करने की बात कही।
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर थाने से हो गया गायब
बताया जाता है कि नगर के खरीदी बिगहा इलाके से एक अवैध बालू (Illegal Sand) लदा ट्रैक्टर (Laden Tractor) को नगर थाना की पुलिस द्वारा जब्त (Confiscated) किया गया था। उक्त ट्रैक्टर को नगर थाना परिसर (Station Premises) में रखा गया था। जब्त ट्रैक्टर (Seized Tractor) थाने से गायब (Disappeared) हो गया।
यूं कहे ट्रैक्टर को लेकर मालिक और चालक भाग गया या भगा दिया गया। साफ है कि टाउन थाना प्रभारी ने बड़ी रकम (Huge Amount) लेकर बालू माफियाओं (Sand Mafia) के साथ उनके ट्रैक्टर को भी छोड़ दिया। चर्चाएं कई तरह की है। कहा जा रहा है की ट्रैक्टर को भागने के पहले बड़ा खेल हुआ।
जांच के दौरान माफियाओं से मोटी रकम लेकर ट्रक छोड़े जाने की बात आई सामने
मामला SP के संज्ञान में गया कि रिश्वतखोरी (Bribe) कर ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। उन्होंने इसकी जांच (Checked) कराई। फिर आगे की कार्रवाई की गई।
SP ने सदर SDPO तथा नवादा के सर्किल इंस्पेक्टर नियाज अहमद से जांच (Investigation) करवाई। जांच के दौरान माफियाओं (Mafia) से सांठगांठ के बाद मोटी रकम लेकर ट्रक छोड़े जाने की बात सामने आई ।
इन्हीं मामलों में SP ने तीनों को निलंबित कर दिया है। SP गौरव मंगला ने बताया कि इसकी गहन छानबीन (Investigated) की जा रही है।
जरूरत पड़ी तो पुलिस में शामिल ऐसे अपराधी प्रवृत्ति (Criminal Tendencies) के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर जेल (Jail) भी भेजा जाएगा।