अफगानिस्तान में बम धमाके में 3 पुलिसकर्मियों की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

काबुल: अफगानिस्तान में दो अलग-अलग बम विस्फोटों में तीन पुलिस अधिकारी मारे गए और दो नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

पूर्वी लेगमन प्रांत में, अफगान नेशनल पुलिस (एएनपी) के तीन अधिकारियों की हत्या कर दी गई।

घटना प्रांतीय राजधानी मेहतरलम शहर के बाहरी इलाके में हुई जब उमरजई में एक बख्तरबंद वाहन को सड़क के किनारे बम से उड़ा दिया गया।

सिन्हुआ न्यूज एजेसी के मुताबिक, एक दूसरी घटना में उत्तरी कुंडुज प्रांत में, रविवार सुबह कलाय-ए-जाल जिले में सड़क किनारे बम फटने से दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता एस्मतुल्लाह मुरादी ने ये जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

अफगानिस्तान में आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल करते है जिसमें आम नागरिक भी मारे जाते हैं।

Share This Article