धनबाद होकर चलने वाली फतेहपुर-कानपुर सेक्शन की 3 ट्रेनें इस तारीख को चलेंगी परिवर्तित मार्ग से, जानें कारण…

इसी तरह 13 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से डेढ़ घंटे के विलंब से खुलेगी।

News Update
1 Min Read

रांची: उत्तर Central Railway की ओर से सूचित किया गया है कि फतेहपुर-कानपुर सेक्शन के रूमा-चंदारी रेलखंड (Rail Section) के बीच थर्ड लाइन की स्थापना के मद्देनजर एनआई कार्य होगा।

नन इंटरलॉकिंग (Non Interlocking) के कारण धनबाद होकर इस रूट पर चलने वाली तीन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। चार ट्रेनें 12 और 13 अप्रैल को परिवर्तित समय पर चलेंगी।

परिवर्तित मार्ग और शेड्यूल

12 अप्रैल को चलने वाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल की बजाय प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), आगरा कैंट, अछनेरा के रास्ते चलाया जाएगा।

12 अप्रैल को वापसी में बीकानेर से खुलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस इसी रास्ते से आएगी।

12 अप्रैल को हावड़ा-कालका Express को हावड़ा से दो घंटे की देरी और 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को भुवनेश्वर से एक घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी तरह 13 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से डेढ़ घंटे के विलंब से खुलेगी।

13 अप्रैल को चलने वाली बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस और 12312 कालका-हावड़ा Express को टुंडला और चाकेरी के बीच 90-90 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

Share This Article