धनबाद रेलवे स्टेशन पर मिला 3 साल का लावारिस बच्चा, शरीर पर जख्म के …

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : धनबाद (Dhanbad) में ढाई-तीन साल के एक बच्चे के साथ जैसा बर्बर सलूक हुआ है, उसकी गवाही उसके शरीर पर मौजूद जख्म के निशान दे रहे हैं।

बच्चा रेलवे जंक्शन (Railway Junction) के रिजर्वेशन काउंटर (Reservation Counter) के पास लावारिस हाल में बुरी तरह जख्मी पाया गया।

उसके दोनों हाथ और एक पैर टूटे हुए हैं। उसका गला दबाकर जान मारने की कोशिश की गई है।

उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल (Hospital) में दाखिल कराया गया है।

बच्चा कौन है और उसके माता-पिता कौन हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।धनबाद रेलवे स्टेशन पर मिला 3 साल का लावारिस बच्चा, शरीर पर जख्म के … 3 year old abandoned child found at Dhanbad railway station, with wounds on his body.

- Advertisement -
sikkim-ad

अर्धबेहोशी की हालत में कराह रहा बच्चा

बच्चे को बुधवार को रिजर्वेशन काउंटर के समीप एक यात्री ने देखा। वह अर्धबेहोशी की हालत में कराह रहा था।

यात्री ने चाइल्ड लाइन (Child Line) को इसकी सूचना दी।

चाइल्ड लाइन ने तत्परता दिखाते हुए मासूम को तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए SNMMCS रेफर कर दिया गया है।

चिकित्सकों के अनुसार मासूम की स्थिति काफी गंभीर है।

उसे जान से मारने की कोशिश की गयी

बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले विक्रम ठाकुर और चाइल्ड लाइन कर्मी चंदना ने बताया कि टिकट काउंटर के पास अज्ञात बच्चा मिला है।

हालत देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि उसे जान से मारने की कोशिश की गयी थी।

जिसने भी यह कोशिश की, वो उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए।

बच्चे के स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया जायेगा।

उसके बाद आगे की जांच और कार्रवाई चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (Child Welfare Committee) करेगी।

TAGGED:
Share This Article