साहिबगंज में टोटो की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम की मौत

News Update
1 Min Read

साहिबगंज: रांगा थाना (Ranga police station) के ईमली चौक- दुर्गापुर पथ (Imli Chowk- Durgapur Path) पर शहरी के पास मंगलवार को एक टोटो की चपेट में आने से जोहन मुर्मू की तीन वर्षीय पुत्री की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पाकर रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंपा गया। घटना के संबंध में मृतक के पिता जोहन मुर्मू द्वारा टोटो चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है।

Share This Article