झारखंड

PM मोदी के कार्यक्रम के लिए तैनात किए गए खुफिया विभाग के 300 जवान और…

Intelligence Departments Deployed For PM Modi: कल यानी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जमशेदपुर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, उनके कार्यक्रम के लिए खुफिया विभाग (Intelligence department) के 300 जवानों को तैनात किया गया है। ये सादे लिबास में रहेंगे। ये भीड़ में आम जनता के बीच रहकर किसी भी परस्थिति से निपटने को तैयार रहेंगे।

बड़ी संख्या में पुलिस के उच्च अधिकारी भी तैनात

सुरक्षा में 11 SP , 5 ASP और 46 DSP को भी पदस्थापित किया गया है। इनकी पदस्थापना शुक्रवार से ही शहर में कर दी गई।

इनमें मनोरंजन किस्पोट्टा (SP CID), आनंद प्रकाश (JAP- 6 कमांडेंट), पीयूष पांडेय (JAP 10 कमांडेंट), अमित रेनू (SP नक्सल), ऋषभ कुमार झा (ATS), मुकेश कुमार (SP SISF), हरविंदर सिंह (एसपी संचार एवं तकनीक), मनोज स्वर्गीयारी (रेल एसपी धनबाद), कपिल चौधरी (SP ग्रामीण धनबाद) और प्रवीण पुष्कर (SP रेल जमशेदपुर) शामिल हैं।

तीन दिन तक सभी जमशेदपुर में ही रहेंगे। विशेष शाखा के DIG एस कार्तिक ने जमशेदपुर आकर टीम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री के जमशेदपुर आगमन को लेकर पुलिस की पूरी कमान ADG ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर के हाथ में होगी।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker