कोडरमा: कोडरमा पुलिस ने टाटा सूमो वाहन से 300 लीटर शराब बनाने का स्प्रिट बरामद किया है।
इस संबंध में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को कोडरमा थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी को गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई।
टाटा सुमो पर अवैध रूप से शराब बनाने का स्प्रिट लोड कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। इस सूचना पर रात्रि गश्ती पुलिस द्वारा बजरंगबली मंदिर के पास वाहन चेकिंग शुरू किया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान गुरूवार रात लगभग ढाई बजे टाटा सूमो गोल्ड को बिहार की ओर जाते हुए देखकर चालक को रुकने का इशारा किया।
टाटा सूमो चालक वाहन को लेकर कोडरमा घाटी की ओर भागने लगा। पीछा करने पर सदर अस्पताल के पास जलवाबाद जाने वाली सड़क में घुस गया।
जलवाबाद निवासी केसर परवेज के घर के सामने रखे ईंट पर ठोकर मार कर चालक अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गया।
टाटा सुमो गोल्ड को चेक करने पर शराब बनाने का स्प्रिट पाया गया, जिस पर 10 बड़ा जार और प्रत्येक जार में 30 लीटर यानी कुल 300 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया।
मामले को लेकर टाटा सूमो गोल्ड के चालक और मालिक पर कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।