ब्रिटेन में कोरोना के 30,004 नए मामले, 610 नई मौतें दर्ज

Central Desk
1 Min Read

लंदन: ब्रिटेन में 30,004 नए लोग कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही यहां मामलों की संख्या 36,47,463 हो गई है। रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है।

कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के 28 दिनों के भीतर अन्य 610 लोगों की जानें चली गई हैं। ब्रिटेन में कोरोना से हुई मौतों की संख्या इस वक्त 97,939 है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने स्काई न्यूज को बताया कि प्रारंभिक सबूतों से पता चला है कि ब्रिटेन में लॉकडाउन प्रतिबंध के चलते नए मामलों की संख्या में कमी आ रही है, हालांकि मामलों की संख्या में बहुत कमी होने की दिशा में अभी हमें काफी लंबा सफर तय करना है कि लॉकडाउन को हटा लिया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) पर इस वक्त काफी दबाव है।

अपनी इस बातचीत में उन्होंने नए वेरिएंट को लेकर भी चिंता जताई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी चेताया है कि ब्रिटेन में सबसे पहले पहचाना गया नया वेरिएंट पहले संस्करण के मुकाबले अधिक घातक प्रतीत होता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article