झारखंड में यहां रोड टैक्स नहीं देने वाले 23, 272 गाड़ी मालिकों पर 31 करोड़ बकाया, भेजा गया नोटिस

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मेदिनीनगर: जिले के वाहन मालिकों से बकाया टैक्स वसूलने को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है।

इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने बताया कि टैक्स वसूली कर विभाग को मिले राजस्व वसूली के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है।

जिले के डिफॉल्टरों के संबंध में डीटीओ  अनवर हुसैन ने बताया कि जिले के कुल 23,272 वाहन मालिकों पर 31 करोड़ 45 लाख 40 हज़ार रुपये का बकाया है।

कहा कि ऐसे सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। उन्होंने ऐसे सभी वाहन मालिकों से ससमय बकाया राशि का भुगतान करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि बकाया भुगतान नहीं करने पर मोटर वाहन एक्ट और राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।साथ हीआवश्यकता पड़ने पर कुर्की जब्ती भी की जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article