नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने मंगलवार को संसद में बताया है कि 31 दिसंबर 2020 जम्मू-कश्मीर में कुल 32,31,353 आवेदकों को निवासी प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए थे।
जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा दी गई जानकारी का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि 31 दिसंबर तक कुल 35,44,938 लोगों ने आवेदन दिए थे।
मंत्री ने अपने लिखित जवाब में कहा, 31 दिसंबर, 2020 तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कुल 31,08,682 लोगों को स्थायी निवासी प्रमाण पत्र जारी किए गए।
वहीं इसी अवधि तक कुल 2,15,438 आवेदन खारिज भी किए गए। जम्मू-कश्मीर ग्रांट ऑफ डोमिसाइल सर्टिफिकेट (प्रोसीजर) रूल्स, 2020 के नियम 5 के तहत आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होता है।
मंत्री ने कहा, जिन आवेदनों में निर्धारित दस्तावेज नहीं थे, उन्हें खारिज कर दिया गया है।बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए निवासी प्रमाण पत्र का होना जरूरी होता है।