पुणे एयरपोर्ट पर सिंगापुर से पहुंची 32 वर्षीय महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

News Desk

मुंबई: पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) पर सिंगापुर (Singapur) से आई 32 वर्षीय एक महिला यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है।

इस महिला को क्वारंटीन में रखा गया है। उसके कोरोना टेस्ट के लिए नमूने को पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है।

Pune Municipal Corporation के स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वावरे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि महिला के नमूने Genome Sequencing के लिए भी भेजे गए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। पिछले 8-10 दिनों से हमने विदेश से आने वाले यात्रियों का परीक्षण शुरू कर दिया है।

आज सिंगापुर से आई महिला Corona Positive पाई गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को और चुस्त दुरुस्त कर दिया गया है।

पुणे एयरपोर्ट पर सिंगापुर से पहुंची 32 वर्षीय महिला मिली कोरोना पॉजिटिव- 32 year old woman arrived from Singapore at Pune airport found corona positive

स्वास्थ्य विभाग सतर्क

दरअसल, China सहित कुछ अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एयरपोर्ट पर Corona जांच का निर्देश दिया है।

इसके तहत महाराष्ट्र के सभी एयरपोर्ट पर बाहरी देश से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है। बुधवार को Mumbai Airport पर विदेश से आने वाले दो यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे और आज Pune में एक यात्री कोरोना संक्रमित मिली है।

इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और सतर्क हो गया है।

पुणे एयरपोर्ट पर सिंगापुर से पहुंची 32 वर्षीय महिला मिली कोरोना पॉजिटिव- 32 year old woman arrived from Singapore at Pune airport found corona positive