पश्चिम बंगाल में Corona के 33 नए मामले, एक की मौत

News Desk
1 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,16,770 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 21,194 हो गई है राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 62 मामले सामने आए थे और एक रोगी की मौत हुई थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार से 139 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 19,94,594 तक पहुंच गई है।

उपचाराधीन रोगियों की संख्या 982 है। शुक्रवार से 7,561 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। अब तक कुल 24,589,716 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Share This Article