Donald Trump Case : US के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एडल्ट फिल्मों (Adult Films) की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े केस की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की कोर्ट (Manhattan Court) पहुंचे थे।
पेशी से पहले मैनहैटन जिला अटॉर्नी के कार्यालय (Attorney’s Office) में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। ट्रंप पर 34 आरोप लगाए गए हैं। कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया। यह पैसा एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को दिया जाएगा।
जनवरी 2024 से शुरू हो सकता है मुकदमा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की सुनवाई के दौरान तीन उदाहरणों (Examples) का हवाला दिया गया। पहला ट्रंप टॉवर (Trump Tower) के दरबान को 30,000 डॉलर, महिला को 150,000 डॉलर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस (Adult Film Actress) को 130,000 डॉलर देने की बात कही।
वहीं, न्यूज एजेंसी AFC के मुताबिक, अमेरिकी जज का कहना है कि ट्रंप के खिलाफ जनवरी 2024 से मुकदमा शुरू हो सकता है।
कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए थे ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क (New York) में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट आए थे। ट्रंप न्यूयॉर्क के Manhattan Court में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए थे।
NewYork की सड़कों पर 35 हजार से ज्यादा पुलिस वाले और सीक्रेट सर्विस (Secret Service) के एजेंट तैयार थे। हालांकि उन्हें आरोप बताने के बाद छोड़ दिया गया था।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 8 कारों के काफिले से अदालत पहुंचे और सीधे कोर्ट के अंदर चले गए।
कोर्ट में क्या बोले ट्रंप
भारतीय समय के मुताबिक रात पौने बारह बजे के करीब ट्रंप मैनहट्टन कोर्ट में जज के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उन्हें जज ने ग्रैंड ज्यूरी (Grand Jury) की तरफ से लगाए गए आरोप सीलबंद लिफाफे में थमा दिए।
कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि ट्रंप को Stormy Daniels को 1 लाख 22 हजार डॉलर का हर्जाना देना होगा। वहीं, ट्रंप ने कोर्ट से कहा वो बेकसूर हैं और 34 मामलों में उन पर जुड़े बेबुनियाद हैं।