गिरिडीह में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 34 किलो गांजा बरामद

Central Desk
2 Min Read

गिरिडीह: जिले के सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल को बडी सफलता मिली है।

मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल ने लगभग 3 लाख 40 हजार मूल्य का 34 किलो गांजा पकडा है।

इस बाबत आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आरपीएफ के स्पेशल टास्क टीम के एस आई साकिर आलम, आरक्षी हंसराज एसके संतोष,पीके पासवन और मो.सज्जाद आलम नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जंक्शन गोमो से 02801अप पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सवार हुए।

इस दौरान यात्रियों के समानों की जांच की जाने लगी। जांच के क्रम में ट्रेन के बोगी संख्या एस-9 के सीट संख्या 43 पर दो बडा ट्रोली बैग रखा हुआ था।

आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर उन्होनें किसका समान है ये बताने में असमर्थ दिखे।

- Advertisement -
sikkim-ad

संदेहास्पद समान देखने के बाद अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी ,जिसके बाद हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकवाकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जब्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लाया गया, जहां उसे खोलने पर उसमें 34 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 40 हजार है।

हालांकि जानकारों के अनुसार उसकी कीमत लगभग 6 लाख बतायी जाती है। हालांकि इस दौरान किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

Share This Article