ब्रिटेन में दर्ज हुए कोविड-19 के 34,693 नए मामले और 210 मौतें

News Aroma Media
1 Min Read

लंदन: ब्रिटेन में कोरोनावायरस संक्रमण के 34,693 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब देश में मामलों की संख्या 22,56,005 पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 210 लोगों की मौत के बाद ब्रिटेन में कोरोनावायरस से संबंधित मौतों की संख्या 70,405 हो गई है।

क्रिसमस की छुट्टियों के कारण मामलों और मौतों की रिपोटिर्ंग प्रभावित हुई है, लिहाजा माना जा रहा है कि मामलों और मौतों की असल संख्या इससे कहीं अधिक है।

शनिवार से इंग्लैंड में 60 लाख और लोगों पर टियर-4 प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

इसके अलावा स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में भी बॉक्सिंग डे पर नागरिकों पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

जबकि लंदन और इंग्लैंड के कई अन्य हिस्से पहले से ही टियर-4 प्रतिबंधों के तहत हैं।

इसके तहत यहां के निवासियों को घर से बाहर निकलने को लेकर बहुत कम छूट दी गई है।

साथ ही उन्हें घर से ही काम करने के लिए कहा गया है।

टियर -1, 2 और 3 वाले क्षेत्रों में केवल 3 घरों के लोगों को ही क्रिसमस के दिन आपस में मिलने की अनुमति दी गई थी।

Share This Article