मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे की ओर से मस्जिदों से लाउडस्पीकर निकालने की चेतावनी देने के बाद उनकी पार्टी के 35 पदाधिकारियों ने मनसे की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि मनसे अपनी भूमिका पर अडिग रहेगी और 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर न हटाए जाने पर हर मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करवाएगी।
राज ठाकरे ने ठाणे में हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें किसी भी धर्म से नाराजगी नहीं है।
शेख ने भी फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट किया
सभी धर्म के लोगों को अपने घर में ही उनके इष्ट देवता की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, लेकिन मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में अजान कर लोगों को तकलीफ देते हैं, इसलिए 3 मई तक सभी लाउडस्पीकर खुद उतर जाने चाहिए अन्यथा मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
राज ठाकरे के इस वक्तव्य से नाराज होकर मनसे के कल्याण राज्य सचिव इरफान शेख ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
इस बार इरफान शेख ने भी फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लिए आखिरी ‘जय महाराष्ट्र’ है ..!”,
इसके बाद इरफान शेख की तरह मनसे के महासचिव फिरोज पी. खान के साथ, मुंबई और मराठवाड़ा डिवीजनों के कुल 35 मुस्लिम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
फिरोज खान के हस्ताक्षर वाले त्याग पत्र में इन सभी पदाधिकारियों के नामों की सूची का उल्लेख किया गया है।
इसमें सचिव, नगर अध्यक्ष, पदाधिकारियों में मीडिया प्रमुख, जिला सचिव, परिवहन सेना के उपाध्यक्ष समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल हैं।