झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले पांच जिलों में कोरोना के 35 पॉजिटिव मरीज

Central Desk
1 Min Read

रांची:  झारखंड में कोरोना (Corona) के 344 सक्रिय मामले में सबसे अधिक रांची में 126 केस सक्रिय है। सोमवार सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 18 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

इसके विपरीत राज्य के पांच जिलों से कोरोना के 35 नए मरीज मिले हैं।स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार बोकारो से तीन, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से सात, कोडरमा से एक, पलामू से चार, और रांची से 20 मरीज मिले हैं।

दो करोड़, 21लाख, 62 हजार 561 सैंपल की जांच की गयी

राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या अब चार लाख, 36 हजार, 60 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

राज्य में कुल दो करोड़, 21लाख, 62 हजार 561 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 344 सक्रिय केस (active case) है।

कोरोना से चार लाख, 30 हजार, 396 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में पांच हजार, 320 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article