Jharkhand cabinet meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) की अध्यक्षता में आज शाम प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कुल 36 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
० ज्ञानोदय स्कूल में स्मार्ट क्लास की स्वीकृति
० चाईबासा में बालंडिया मंझगांव पथ 44.48 केएम के लिए 31 करोड़ की स्वीकृति
० शहरी स्थानीय निकाय में संविदा के आधार पर 107 इंजीनियरों की बहाली होगी
० दुमका के सुम्बेश्वर नाथ मंदिर में पहुंच पथ के लिए 38.27 करोड़ की स्वीकृति
० केंद्र के रिकंस्ट्रक्शन ऑफ मोहम्मदगंज टू हैदरनगर के 17.37 केएम सड़क के लिए 92 करोड़ की स्वीकृति, इसमें 23.36 करोड़ राज्यांश के तहत वहां
बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर तक फोर लेन सड़क, गोलचक्कर से प्रोजेक्ट बिल्डिंग तक राइडिंग क्वालिटी सुधार के लिए 47 करोड़ की स्वीकृति
० दुमका जिला के पोरैयाहाट में डिग्री कॉलेज महाविद्यालय निर्माण के लिए 39।51 करोड़ की स्वीकृति
० आरएसपी कॉलेज झरिया के नए भवन निर्माण के लिए 67.12 करोड़ की स्वीकृति
० राजकीय पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता 2030 प्रतिशत से बढ़कर 2023 2031 कर दिया गया
० राजकीय फार्मेसी संस्थान बरियातू रांची में बी फार्मा पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए 35 पदों पर होना सृजन
० किसानों को धन प्राप्ति के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावे राज्य सरकार अपने तरफ से ₹100 प्रति क्विंटल बोनस देगी,इसके लिए 60 करोड़ स्वीकृत
० जल सहिया को मिलेगा ₹12000 प्रोत्साहन राशि,जल सहिया को स्मार्टफोन मिलेगा