पाकुड़: मुफसिल थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय गंधाईपुर से मध्याह्न भोजन मद के रखे 36 क्विंटल चावल की हुई कथित चोरी की जांच शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को प्रधानाध्यापक रोहित मंडल तथा एसएमसी अध्यक्ष जियाउल शेख ने इस संबंध में मुफसिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी।
दर्ज शिकायत के मुताबिक चोर चोरी के बाद कमरे में दूसरा ताला लगाकर कर भाग निकला है ।
मौके का मुआयना करने के बाद थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला चोरी का नहीं लग रहा है।
फिर भी हमने बारीकी से जांच शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि स्कूल के भंडार में लगे ताले को तोड़ कर चोरी करने के बाद चोर द्वारा दूसरा ताला लगाया जाना समझ से परे है।
साथ ही बताया कि चोरी की घटना को किसी एक दो व्यक्ति द्वारा अंजाम देना संभव नहीं है।
अगर चावल ले जाने के लिए किसी वाहन का उपयोग किया गया होता तो स्कूल परिसर व आस पास पहिए के निशान होते।
इसके अलावा ताला तोड़ने की बात भी सही नहीं लग रही है क्योंकि दरवाजे में किसी तरह के कोई खरोंच के भी निशान नहीं मिले हैं।
उधर जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।