भारत में मिले कोरोना के 3,611 नए मरीज, 27 की मौत

Vaccination की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,930 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 3,611 नए मरीज (New Patient) सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो गई।

वहीं, 6,587 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अबतक 4,43,99,415 मरीज (Patient) स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।

Coronavirus Highlights: India Logs 18,313 New Covid Cases, 57 Deaths In 24  Hours

एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,232 हो गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,232 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.08 प्रतिशत है।

भारत में मिले कोरोना के 3,611 नए मरीज, 27 की मौत- 3,611 new corona patients found in India, 27 died

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले 24 घंटे में 1,930 खुराक दी गई

Vaccination की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,930 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में कुल 1,73,263 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.74 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

TAGGED:
Share This Article