नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 3,611 नए मरीज (New Patient) सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो गई।
वहीं, 6,587 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अबतक 4,43,99,415 मरीज (Patient) स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,232 हो गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,232 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.08 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 1,930 खुराक दी गई
Vaccination की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,930 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में कुल 1,73,263 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.74 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।