ACB Dhanbad: धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को गोमिया अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक व्यक्ति से ऑनलाइन नाम सुधारने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था और बार-बार उसे परेशान कर रहा था। थक हारकर पीड़ित ने धनबाद ACB से इसकी शिकायत की, जिसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर कार्रवाई की।
रिश्वत के बिना नहीं हो रहा था काम, ACB ने दबोचा
पीड़ित व्यक्ति अपने दस्तावेजों में ऑनलाइन सुधार कराने के लिए राजस्व कर्मचारी ललन कुमार के पास लगातार जा रहा था, लेकिन आरोपी बिना रिश्वत लिए काम करने को तैयार नहीं था। परेशान होकर पीड़ित ने धनबाद एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। टीम ने योजना बनाकर सोमवार को अंचल कार्यालय के पास स्थित आरोपी के आवास पर छापा मारा। जैसे ही पीड़ित ने रिश्वत की रकम ललन कुमार को सौंपी, वैसे ही एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया।
DSP के नेतृत्व में ACB की कार्रवाई
धनबाद ACB के DSP जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह छापेमारी की। राजस्व कर्मचारी ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का नंबर 1, 2, 3 और 4 का प्रभार संभाल रहा था। अचानक हुई कार्रवाई से अंचल कार्यालय में कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी
एसीबी की टीम ने आरोपी राजस्व कर्मचारी को धनबाद ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी पहले भी इस तरह की रिश्वतखोरी में लिप्त था या नहीं। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के मामलों को लेकर डर का माहौल बन गया है।